Shonali Bose: भले ही दुनिया में कोरोना वायरस का कहर थम गया हो, लेकिन अब भी इक्के दुक्के मामले सामने आते रहते हैं। अब 'द स्काई इज पिंक' की निर्देशक शोनाली बोस भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। इस बात की जानकारी खुद शोनाली बोस ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
शोनाली बोस ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह बिस्टर पर लेटे हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, इस मिनट मैं यही हूं। पिछले कई सालों में जितना मैंने महसूस किया है, उससे कहीं ज्यादा बुरा महसूस कर रही हूं।
सोनाली एक राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं। उनकी पहली फिल्म 'अम्मू' थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके बाद उन्होंने 'मार्गरेटा विद स्ट्रॉ', 'द स्काई इज पिंक' जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है।