Bigg Boss 17 : कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 17' में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में काफी दिनों से ईशा मालवीय, समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार कालव ट्रायंगल देखने को मिल रहा है। वीकेंड का वार में सलमान ने इस लव ट्रायंगल को लेकर ईशा को जमकर फटकार भी लाई।
वायरल हो रहे वीडियो में आधी रात को समर्थ और ईशा एक ही बिस्तर पर एक ही कंबल के अंदर लेटे हैं। दोनों एक दूसरे को निहार रहें, लेकिन तभी समर्थ ईशा को किस कर लेते हैं। इसके बाद समर्थ दोनों के उपर चादर खिंच लेते हैं।
ईशा और समर्थ का यह इंटीमेट वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स भड़ गए हैं। वे दोनों की जमकर आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'हद है चिपनेस की।' एक अन्य ने लिखा, 'फैमिली शो के नाम पर सब कुछ शो कर देते है।'