71 साल के टीकू तलसानिया ने बाइक पर किया स्टंट, मानसी पारेख ने भी दिए टाइटैनिक पोज, पुलिस ने दर्ज किया केस
 
	 
	वायरल वीडियो में टीकू तलसानिया बाइक पर स्टंट कर रहे हैं। वहीं दूसरी बाइक पर मानसी भी खड़े होकर टाइटैनिक पोज दे रही है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे। लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सेलिब्रिटी होने का मतलब यह नहीं है कि वे कानून तोड़ सकते हैं और दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डाल सकते हैं।