फिल्ममेकर करण जौहर ने फिल्म 'धड़क 2' का ऐलान काफी पहले कर दिया था। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है। यह फिल्म 2018 में आई 'धड़क' का सीक्वल है, जिसमें जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर थे।