हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने ब्रांड ‘फेयर एंड लवली’ क्रीम से ‘फेयर’ शब्द हटाने का फैसला लिया है। कंपनी के इस फैसले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने खुशी जताई है। साथ ही, बिपाशा ने सांवलेपन को लेकर इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा और बताया कि इस वजह से उन्हें बचपन से लेकर आजतक क्या कुछ सुनना-सहना पड़ा। एक ओर जहां कई यूजर्स रंगभेद के खिलाफ आवाज अपनी उठाने के लिए बिपाशा बसु की तारीफ कर रहे हैं, वहीं एक यूजर ने उनपर स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट करवाने का आरोप लगाया। एक्ट्रेस ने उस ट्रोलर को झूठ फैलाने के लिए जमकर लताड़ा।
यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “आपने व्हाइटनिंग थेरेपी करवाई है क्योंकि आपको दूसरों की राय मायने रखती है। आप सुंदर हैं।” बिपाशा बसु ने यूजर को जवाब देते हुए लिखा, “सच में??? मुझे यह बताने के लिए शुक्रिया। मेरी त्वचा बहुत संवेदनशील है। इसी वजह से मैंने अपनी पूरी जिंदगी में 2 बार ही फेशियल करवाया है। लेकिन आपके मुताबिक मैंने कोई लाइटनिंग थेरेपी करवाई है??? आश्चर्य है, कैसे एक अजनबी जानता है कि मैंने क्या किया है। कृपया इन सब से ऊपर उठें।”
सेक्स सिंबल माने जाने वाली बिपाशा ने न सिर्फ अपनी बोल्ड और सेक्सी इमेज के चलते बल्कि अपनी एक्टिंग से भी दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई है। बिपाशा ने 2001 की फिल्म ‘अजनबी’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। ‘राज’, ‘जिस्म’, ‘नो एंट्री’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘अपहरण’, ‘रेस’ और ‘धूम-2’ बिपाशा की कुछ कामयाब फिल्में हैं, जिन्होंने बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी कमाई की। एक्ट्रेस अब फिल्मों से दूर हैं।