रितिक रोशन इस समय खाली बैठे हैं। ऐसा नहीं है कि उन्हें कोई फिल्म नहीं मिल रही है, लेकिन कोई भी स्क्रिप्ट उनके मुंह से हां नहीं निकलवा पा रही है। एक बड़े सितारे का इस तरह खाली बैठना किसी को रास नहीं आ रहा है।
रितिक रोशन ने जिन फिल्मों को करने में रूचि दिखाई थी, उसमें से एक कबीर खान की भी फिल्म थी। कबीर खान लंबे समय से रितिक के साथ काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहानी का आइडिया रितिक को सुना रखा है और हां का इंतजार कर रहे हैं। रितिक ने हां तो नहीं कहा पर आइडिया पसंद आने की बात जरूर कही।
पहले खबर आई थी कि 'ट्यूबलाइट' के प्रदर्शित होने के बाद कबीर खान और रितिक अपनी फिल्म शुरू करेंगे, लेकिन अब बात बनते-बनते बिगड़ गई है। सूत्रों का कहना है कि रितिक रोशन ने कबीर की फिल्म करने से मना कर दिया है। इसकी सीधी-सीधी वजह है ट्यूबलाइट का फ्लॉप हो जाना।