मामले की सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश अभिजीत नंदगांवकर ने कहा कि अनुज कंपनी में उच्च पद पर यानी COO हैं, इसका मतलब है कि वे कथित धोखाधड़ी से अनजान नहीं हैं। विशेष अदालत ने अनुज को सोमवार तक EOW की हिरासत में भेजा है। हालांकि, अनुज ने यह कहते हुए इसका विरोध किया है कि वे एक चिकित्सा व्यवसायी हैं और उनकी एक कंपनी किट और सैनिटाइजर बनाती है, जो महामारी के बीच आवश्यक हैं।
बता दें कि एक्टर के तौर पर अनुज कई सीरियल्स में नजर आए हैं। वह एकता कपूर के शो कुसुम, कुमकुम जैसे सीरियल्स के अलावा कुछ पल साथ तुम्हारा, सारा आकाश, सोलह शृंगार जैसे सीरियलों में नजर आए हैं। सीरियलों के अलावा अनुज ने दो फिल्मों में भी काम किया है।