कंगना रनौट ने ट्वीटर पर वापसी की है और अब वे हालिया रिलीज फिल्म पठान पर ट्वीट कर रही हैं जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। चारों ओर पठान का ही शोर है। इसमें लीड रोल में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण हैं। हालांकि कंगना का यह अकाउंट ऑफिशियल नहीं है। इस पर ब्लू टिक भी नहीं है। लिखा है कि इसे कंगना की टीम द्वारा मैनेज किया जाता है। लेकिन इसे कंगना का अकाउंट ही माना जाता है
इस अकाउंट से ट्वीट किया है कि जो लोग कह रहे हैं कि पठान की सफलता नफरत पर प्यार की जीत है उनसे मैं सहमत हूं, लेकिन किसका प्यार और किसकी नफरत? कौन इस फिल्म के टिकट खरीद रहा है और फिल्म को सफल बना रहा है? हां, ये भारत का प्यार है जहां 80 प्रतिशत हिंदू रहते हैं और वहां पर एक फिल्म का नाम पठान है जो दिखाती है कि हमारा दुश्मन देश पाकिस्तान और आईएसआईएस अच्छे हैं और यह फिल्म सफल है।
ये भारत ही है जो नफरत और जजमेंट के परे इसे महान बना रहा है। लेकिन जो बहुत आशा कर रहे हैं कृपया नोट करें, पठान सिर्फ एक फिल्म हो सकती है, गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्रीराम... जय श्रीराम।