सेंसर के शिकंजे से मुक्त होने के बाद 'उड़ता पंजाब' के बारे में बुरी खबर ये है कि यह फिल्म रिलीज के दो दिन पहले ही लीक हो गई है। इसमें वो तमाम सीन मौजूद हैं जो सेंसर ने हटाने के लिए कहा था। कहा जा रहा है कि पूरी दो घंटे 20 मिनट की फिल्म लीक हो गई है और इंटरनेट पर कुछ साइट्स पर मौजूद हैं। वही ये भी कहा जा रहा है कि सिर्फ 40 मिनट की ही लीक्ड कॉपी है। लीक्ड कॉपी पर 'फॉर सेंसर' लिखा हुआ है। यह वो कॉपी है जो सेंसर में सर्टिफिकेशन के लिए जमा की जाती है।
गौरतलब है कि 'उड़ता पंजाब' 17 जून को रिलीज होने वाली है। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म में 89 कट्स लगाए थे। फिल्म के निर्माता अनुराग कश्यप इसके खिलाफ अदालत में गए और निर्णय उनके पक्ष में हुआ। फिल्म में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट और करीना कपूर लीड रोल में हैं।