Urfi Javed OTT debut: अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद अब ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। प्राइम वीडियो ने अपनी अनस्क्रिप्टेड ओरिजिनल सीरीज 'फॉलो कर लो यार' के प्रीमियर की तारीख का ऐलान कर दिया है। यह सीरीज सोल प्रोडक्शंस के फाज़िला अल्लाना और कामना मेनेजेस द्वारा प्रोड्यूस की गई और संदीप कुकरेजा द्वारा डायरेक्ट की गई है।
लीक से हटके और अपनी तरह की एक अलग रियलिटी-फॉलो सीरीज उर्फी जावेद के राज़ को सबके सामने लाती है, जो कि एक ऐसी हस्ती है जिससे कुछ लोग नफरत करते हैं, बहुत से लोग प्यार करते हैं और इन सबके बावजूद उसे कोई भी नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता। फॉलो कर लो यार दर्शकों को उर्फी की राज़ों से भरी दुनिया में ले जाएगी, जिसका लाइमलाइट हमेशा पीछा करती है।
साथ ही यह सीरीज पर्दे के पीछे के पूरे ड्रामे की एक अनफ़िल्टर्ड झलक भी दिखाती है। चमक-दमक और ग्लैमर से परे, इंस्टाग्राम के फिल्टर से आगे, अजीबोग़रीब सोशल पोस्ट्स और स्टोरीज़ से भी आगे, यह अनस्क्रिप्टेड सीरीज़ सोशल मीडिया के बाहर उर्फी की ज़िंदगी, उनके मुश्किल सफर, बेहिसाब रुकावटों को पार करने, मशहूर होने, मशहूरियत और किस्मत की उनकी लगातार तलाश और उनकी डिसफंक्शनल पारिवारिक ज़िंदगी के मुश्किलों से भरे उतार-चढ़ाव के बारे में सच्ची, असल हक़ीक़त को उजागर करती है।
प्राइम वीडियो, इंडिया के ओरिजिनल्स के प्रमुख निखिल मधोक ने कहा, डटकर सामना करने और इच्छाओं की कहानियां हमेशा दर्शकों को पसंद आएंगी, और लखनऊ की एक साधारण लड़की से लेकर देश के सबसे ज़्यादा पहचाने जाने वाले चेहरों में से एक बनने तक का उर्फी का सफर किसी प्रेरणा से कम नहीं है।
सोल प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड की फाज़िला अल्लाना और कामना मेनेज़ेस ने कहा, हम फॉलो कर लो यार के लिए प्राइम वीडियो के साथ मिलकर काम करने को लेकर बेहद ख़ुश हैं, जिसमें उर्फी जावेद का दिलचस्प और सनसनीखेज़ सफ़र पेश किया जायेगा। मुंबई के बाहर से आनेवाली लड़की से लेकर 2022 में एशिया की सबसे ज़्यादा सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटी बनने तक, उनकी ज़िंदगी और बैकस्टोरी को लेकर सालों से लोगों की जिज्ञासा बनी रही है।