लंदन एयरपोर्ट से चोरी हुआ उर्वशी रौतेला का 70 लाख के गहने से भरा बैग

WD Entertainment Desk

गुरुवार, 31 जुलाई 2025 (16:01 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वहीं अब उर्वशी ने दावा किया कि हाल ही में लंदन के गैटविक एयरपोर्ट से उनका 70 लाख रुपए से भरा बैग चोरी हो गया है। 
 
उर्वशी रौतेला ने एक बयान जारी कर पूरी डिटेल दी है। एक्ट्रेस ने दावा किया कि वह विंबलडन देखने शहर आई थीं। उनका बैग एयरपोर्ट पर लगेज बेल्ट से गायब हो गया। उन्होंने अपना बैग ढूंढने की काफी कोशिश की, पर वहीं नहीं मिला।
 
उर्वशी ने अपने बयान में कहा, एक प्लैटिनम एमिरेट्स मेंबर और एक ग्लोबल आर्टिस्ट होने के नाते मैं विंबलडन देखने गई थी। मुझे यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मुंबई से एमिरेट्स की हमारी उड़ान के बाद, लंदन गैटविक एयरपोर्ट पर बैगेज बेल्ट से हमारा क्रिश्चियन डायर ब्राउन बैग चोरी हो गया। 
 
उन्होंने कहा, हमारे बैगेज टैग और टिकट होने के बावजूद, बैग बेल्ट एरिया से गायब हो गया, जो एयरपोर्ट पर सुरक्षा के उल्लंघन का गंभीर मामला है। यह मामला केवल खोए हुए बैग का नहीं है, यह सभी यात्रियों की जवाबदेही, सुरक्षा और सम्मान का मामला है। उन्होंने मदद के लिए एमिरेट्स और गैटविक एयरपोर्ट के अधिकारियों को अप्रोच किया, पर मदद नहीं मिली।
 
इससे पहले साल 2023 में भी उर्वशी रौतेला के साथ चोरी का एक वाकया हुआ था। तब वह अहमदाबाद में इंडिया-पाकिस्तान मैच देखने गई थीं, और वहां एक्ट्रेस का 24 कैरेट गोल्ड का आईफोन खो गया था। इसके लिए उर्वशी ने तब सोशल मीडिया पर पुलिस से मदद मांगी थी, जिसके कारण उनका खूब मजाक भी उड़ा था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी