यशराज फिल्म्स ने कियारा आडवाणी के जन्मदिन पर उनके फैंस को खास तोहफा दिया है। मेकर्स ने बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' का पहला गाना 'आवन जावन' रिलीज कर दिया है। यह एक ग्रूवी और रोमांटिक ट्रैक है, जिसमें रितिक रोशन और कियारा आडवाणी अब तक के सबसे कूल अंदाज में नज़र आ रहे हैं।
फिलहाल 'आवन जावन' इंटरनेट पर छाया हुआ है। इसका सबसे बड़ा कारण है रितिक और कियारा की ज़बरदस्त केमिस्ट्री और दोनों का सहज वाइब, जो दर्शकों के दिलों को सीधे छू रहा है। वाईआरएफ ने इस गाने की रिलीज की घोषणा कल की थी और बताया था कि यह गाना कियारा आडवाणी के जन्मदिन के खास मौके पर उन्हें और उनके विशाल फैन बेस को तोहफा होगा।
अब जब गाना सामने आ चुका है, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि 'आवन जावन' पहले ही सुपरहिट बन चुका है। वॉर 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और इसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।