कोरोना वायरस : सलमान खान और अक्षय कुमार के डोनेशन पर उर्वशी रौटेला बोलीं- वे रीयल लाइफ हीरोज

Webdunia
गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (15:40 IST)
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है। कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स भी मदद के लिए आगे आए हैं, और दिल खोलकर आर्थिक सहायता कर रहे हैं।

 
अक्षय कुमार, रितिक रोशन, शिल्पा शेट्टी, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, सोनाक्षी सिन्हा, अजय देवगन कपिल शर्मा, वरुण धवन समेत कई बॉलीवुड सितारों ने पीएम केयर्स फंड में दान किया है। बॉलीवुड सितारों द्वारा किए जा रहे इस नेक काम पर उर्वशी रौटेला ने बयान दिया है।

ALSO READ: ‘सत्यमेव जयते 2’ में जॉन अब्राहम निभाएंगे ट्रिपल रोल? जानें डायरेक्टर मिलाप झवेरी ने क्या कहा
 
एक इंटरव्यू में उर्वशी रौटेला ने अक्षय कुमार और सलमान खान के डोनेशन पर बात की है। उन्होंने कहा है कि अक्षय कुमार ने काफी बड़ी रकम दान की है। कोरोना वायरस देश में तो फैला है, साथ में सबसे ज्यादा हालात इटली के खराब हैं। सलमान खान ने 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने के लिए जो हाथ आगे बढ़ाया है, वह अपने आप में बहुत बड़ी बात है। 
 
उर्वशी ने कहा, अक्षय कुमार और सलमान खान दोनों ही रील लाइफ हीरोज के साथ रीयल लाइफ हीरोज हैं। उन्होंने कहा, कोरोना लॉकडाउन की वजह से मैं घर पर हूं और अपना अच्छे तरीके से ख्याल रख रही हूं।

बता दें कि अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये पीएम रिलीफ फंड में दान किए हैं। अक्षय ने इस डोनेशन की घोषणा करते हुए लिखा था कि यह वह समय है जब हम सबके जीवन का सवाल है और हमें कुछ करने की जरूरत है। मैं अपनी बचत से 25 करोड़ रुपये का योगदान पीएम राहत कोष में देने की प्रतिज्ञा करता हूं। आओ जीवन बचाएं। जान है तो जहान है। 
 
वहीं, सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 25000 दिहाड़ी मजदूरों की मदद कर रहे हैं। सलमान ने एसोसिएशन से यह भी कहा है कि वे उनके इस कदम की कोई भी जानकारी मीडिया को न दें क्योंकि वह किसी पब्लिसिटी के लिए चैरिटी करने में यकीन नहीं रखते।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख