वाणी कपूर ने अपनी अदाकारी और खूबसूरती से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई हैं। अब वाणी जल्द ही ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। जतिन वागले अपनी हिट वेब सीरीज भौकाल का नया अध्याय लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम इस बार 'भूचाल' हो सकता है।
पिछली बार आईपीएस नवनीत सिकेरा के जीवन पर आधारित 'भौकाल' के दो सीजन बनाए गए थे, जिसमें मोहित रैना ने अहम भूमिका निभाई थी।
बताया जा रहा है कि इस बार की कहानी यूपी के पूर्व डीजीपी ओपी सिंह पर आधारित होगी। इसमें उनके लखीमपुर खीरी पोस्टिंग के दौरान की झलकियां देखने को मिलेंगी। मार्च में इसकी शूटिंग शुरू होने की संभावना है।
कहा जा रहा है कि इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में वाणी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। वाणी कपूर आखिरी बार रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'शमशेरा' में नजर आई थीं। Edited By : Ankit Piplodiya