वरुण धवन ने कहा कि चूंकि कलंक इंटरनेशनल फ्रंट पर रिलीज हो रही है और मुझे लगता है कि 9 दिन काफी होते हैं जिससे लोग ये फैसला कर लें कि उन्हें फिल्म पसंद आती है या नहीं। तो यदि लोगों को फिल्म पसंद आती है तो वो बॉक्स ऑफिस पर चलेगी। मेरे हिसाब से दोनों फिल्मों के लिए काफी स्क्रीन स्पेस है इसलिए कलंक की कमाई पर कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए।
कलंक का निर्देशन अभिषेक वर्मा ने किया है। इस फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और माधुरी दीक्षित की अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।