दंगल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म निर्देशित करने वाले निर्देशक नितेश तिवारी ने अपनी अगली फिल्म वरुण को ऑफर की, लेकिन वरुण ने फिल्म करने से इंकार कर दिया। इस बात से सभी चकित हैं कि ऐसा क्या हुआ जो वरुण ने इतने बड़े निर्देशक की फिल्म करने से मना कर दिया।
असल में बात यह है कि डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म लेखक वरुण अग्रवाल की नॉवेल 'हाऊ आई ब्रेव्ड अनु आंटी एंड को-फाउंडेड अ मिलियन डॉलर कम्पनी' पर आधारित है। वरुण का कहना है कि वे अभी किसी रीयल कैरेक्टर का रोल करने में इच्छुक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे किरदारों को निभाने में गर्व महसूस करूंगा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि अभी मैं मानसिक या भावनात्मक तौर पर इसके लिए तैयार हूं। शायद आगे मैं ऐसा कर सकता हूं, लेकिन अभी नहीं।