स्ट्रीट डांसर 3डी की शूटिंग के दौरान भावुक हुए वरुण धवन

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म एबीसीडी फ्रेंचाइज की तीसरी फिल्म है। फिल्म में श्रद्धा कपूर फीमेल लीड में नजर आएंगी।


रेमो डीसूजा की यह फिल्म नवंबर 2019 में रिलीज होगी। वरुण अकसर फिल्म के सेट से तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया जिसमें उनकी आंखें नम नजर आ रही हैं। यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह रोते नजर आ रहे हैं। 
 
वीडियो में वरुण की आंखे भीगी हुई हैं और जब उनसे पूछा गया कि वह क्यों रोये तो उन्होंने इसकी वजह भी बतायी। उन्होंने कहा कि उन्होंने एक सैड सॉन्ग शूट किया है जिसकी वजह से वह इमोशनल हो गए। इसके बाद वरुण ने सेट की तस्वीरों के साथ एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा। 
 
वरुण ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'एक ही टेक में कई साल के इमोशन बाहर आ गए. इस हाथ दे और उस हाथ ले डायरेक्टर और एक्टर की जिंदगी का बहुत ही मजेदार हिस्सा है।'
 
हाल ही में वरुण धवन आलिया भट्ट के साथ 'कलंक' फिल्म में नजर आए थे। उनकी इस मल्टीस्टारर फिल्म को दर्शकों का ज्यादा प्यार तो नहीं मिला लेकिन अब उनकी अपकमिंग फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' से काफी उम्मीदें जताई जा रहीं हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी