वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की शूटिंग में बिजी हैं। वरुण इस फिल्म के क्वाइमेक्स की शूटिंग मुंबई में करने वाले हैं। इससे पहले वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ने कई डांस सीक्वेंस यूके, जर्मनी, नेपाल और अफ्रीका में शूट किए थे।
वरुण फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के लिए भंगड़ा का एक टफ स्टेप प्रैक्टिस कर रहे थे। इसके साथ-साथ वो अरबन और स्ट्रीट हिप हॉप की भी प्रैक्टिस कर रहे थे। बीते दिनों राहुल शेट्टी, धर्मेश और टशन के साथ प्रैक्टिस के दौरान उनके घुटने में मरोड़ आ गई। इसके बावजूद वरुण ने ब्रेक लेने से इंकार कर दिया।
स्ट्रीट डांसर 3डी के अब तक कई पोस्टर जारी हो चुके हैं। इस फिल्म में वरुण और श्रद्धा के अलावा प्रभुदेवा और नोरा फतेही भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार और लिजेल डिसूजा भी इसके निर्माता हैं। इस सीरीज की पहली दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी।