अपने दोस्त महेश मांजरेकर की बेटी सई 'दबंग 3' में सलमान की प्रेमिका के रोल में दिखाई देंगी। पहले चर्चा थी कि महेश की बड़ी बेटी अश्वामी 'दबंग 3' में सलमान के साथ दिखाई देंगी, लेकिन अश्वामी फिल्म के लिए तैयार नहीं हुईं तो सई को ले लिया गया।
प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान, सोनाक्षी, सई, महेश मांजरेकर और प्रमोद खन्ना नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है।