मनोरंजन जगत से बीते कुछ समय से कई बुरी खबरें सामने आ रही है। अब कन्नड़ एक्टर सत्यजीत का निधन हो गया है। उन्होंने रविवार तड़के बेंगलुरु के बॉरिंग और लेडी कर्जन अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह 72 वर्ष के थे और उम्र संबंधित कई बीमारियों से पीड़ित थे।
खबरों के अनुसार इस हफ्ते की शुरुआत में सत्यजीत को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। सत्यजीत का एक पैर भी गैंगरीन के कारण काट दिया गया था।
थिएटर से अपनी एक्टिंग की शुरुआत करने वाले सत्यजीत ने 600 से अधिक फिल्मों में काम किया। सत्यजीत का बचपन में नाम सैयद निजामुद्दीन था। अपनी आजीविका चलाने के लिए शुरुआत में वह बस ड्राइव करते थे। जिसके बाद एक्टिंग के सपनों को पूरा करने के लिए वह सक्रिय रूप से थिएटर में हिस्सा लेने लगे।
2000 के दशक की शुरुआत तक सत्यजीत कन्नड़ फिल्मों में खलनायक और सपोर्टिंग रोल करने वाले सबसे अधिक डिमांड वाले अभिनेता था। वह शिव मेच्चिदा कन्नप्पा, चित्रदा प्रेमंजलि, पुतनंज और आप्थमित्र जैसी कई फिल्मों में नजर आए थे।