वहीं अब अंकिता लोखंडे वेडिंग गिफ्ट्स को लेकर भी चर्चा में आ गई हैं। विक्की जैन ने अपनी पत्नी अंकिता को जो वेडिंग गिफ्ट्स दिया है, उनकी कीमत करोड़ों में हैं। बताया जा रहा है कि विक्की जैन ने अंकिता को एक आलीशान विला गिफ्ट किया है, जो मालदीव में है।
खबरों के अनुसार मालदीव में स्थित इस विला की कीमत 50 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। इसके साथ ही, अंकिता ने भी विक्की के लिए एक प्राइवेट याच खरीदा है, इसकी कीमत 8 करोड़ रुपए हैं।