विक्की कौशल ने चार्ली चैपलिन को दिया अनोखा ट्रिब्यूट, शेयर की खास तस्वीर

शुक्रवार, 22 मई 2020 (17:54 IST)
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने बहुत ही कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। फिल्म मशान से लीड एक्टर के तौर अपना करियर शुरु करने वाले विक्की कौशल अपनी लाजवाब एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और इंट्रेस्टिंग पोस्ट शेयर कर फैंस को इंटरटेन कर रहे हैं।

 
हाल ही में विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर शेयर की, जो अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। दरअसल इस तस्वीर के जरिए उन्होंने महान कॉमेडियन चार्ली चैपलिन को ट्रिब्यूट दिया है। 
 
इस तस्वीर में विक्की कौशल चार्ली चैपलिन के लुक में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में उन्हें पहचान पाना बहुत ही मुश्किल है। विक्की ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'सबसे महान कलाकार।' 
 
बता दें कि विक्की कौशल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खिंयों में हैं। खबरें है कि विक्की कौशल एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को डेट कर रहे हैं। हालांकि विक्की या कैटरीना ने अपने रिलेशन को लेकर अभी तक कुछ नहीं बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि ये कपल लंबे समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी