Vidya Balan के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाकर धोखाधड़ी कर रहा शख्स, एक्ट्रेस ने दर्ज कराई FIR

WD Entertainment Desk
बुधवार, 21 फ़रवरी 2024 (16:44 IST)
Vidya Balan lodged FIR: एक्ट्रेस विद्या बालन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ अक्सर अपनी तस्वीरें और फनी वीडियो शेयर करती रहती हैं। बीते दिनों विद्या ने अपने नाम के फेक इंस्टाग्राम अकाउंट की जानकारी फैंस को दी थी। उन्होंने रिक्वेस्ट की थी ‍कि वे उनके नाम का इस्तेमाल करने वाले फर्जी इंस्टाग्राम हैंड, की रिपोर्ट करें और उसे ब्लॉक करें।
 
वहीं अब विद्या बालन ने मुंबई पुलिस में अज्ञात शख्स के खिलाफ उनके नाम का फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर लोगों से पैंसे मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। शख्स ने विद्या बालन की हूबहू इंस्टा आईडी और जीमेल अकाउंट बनाया है। 
 
खबरों के अनुसार शख्स ने विद्या के नाम से बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से संपर्क किया। वह लोगों को नौकरी का आश्वासन देकर उनसे पैसे भी मांग रहा था। जब विद्या के करीबियों ने उनसे इस बारे में चर्चा की, तो एक्ट्रेस ने तुरंत साफ किया कि उन्होंने न तो उनसे संपर्क किया था और न ही जिस नंबर से उनसे संपर्क किया गया था, वह उनका था।

बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज पढ़ने के लिए क्लिक करें
 
इसके बाद विद्या बालन ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ आईटी की धारा 66 (C) के तहत एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। 
 
विद्या बालन के वर्क फ्रंट की बात करें तो खबरों के अनुसार वह 'भूल भुलैया 3' में मंजुलिका बनकर एक बार फिर वापसी कर सकती हैं। इसके अलावा वह फिल्म 'दो और दो प्यार' में नजर आने वाली हैं। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख