विद्युत जामवाल की मूवी 'द पॉवर' का होगा ओटीटी प्रीमियर

शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020 (12:16 IST)
विद्युत जामवाल को लेकर निर्माता विजय गलानी ने 'द पॉवर' नामक मूवी बनाई है जो 2020 की गर्मियों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते फिल्म की रिलीज अटक गई। 
 
जैसा कि कई प्रोड्यूसर्स ने किया है, विजय ने भी यह मूवी ओटीटी को बेच दी है। ज़ी 5 पर इस फिल्म का जनवरी 2021 में प्रीमियर होगा। इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है। 
 
गौरतलब है कि 2020 में विद्युत की 'खुदा हाफिज़' और 'यारा' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दिखाई गई थी। 'खुदा हाफिज़' को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिखाया गया है और इसे 2019 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखी गई सर्वाधिक फिल्मों की लिस्ट में दूसरा नंबर मिला। पहले नंबर पर अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी' है। लेकिन यारा को खास दर्शक नहीं मिले। 
 
'द पॉवर' एक्शन से भरपूर है और इसे 'खुदा हाफिज़' से भी ज्यादा दाम देकर खीदा गया है। फिल्म में श्रुति हासन भी नजर आएंगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी