Vijay Sethupathi on jawan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का प्रीव्यू रिलीज हुआ है, जिसमें शाहरुख खान का एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। फिल्म के प्रीव्यू में दीपिका पादुकोण, नयनतारा और विजय सेतुपति की झलक भी देखने को मिल रही है।
बता दें कि 'जवान' रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जिसे एटली कुमार ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुको, नयनतारा, विजय सेतुपति नजर आने वाले है। 'जवान' 7 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी।