'गदर 2' की सफलता के बाद निर्देशक अनिल शर्मा फिल्म 'वनवास' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा और अनिल शर्मा अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। हाल ही में 'वनवास' की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें विजयपत सिंघानिया ने सालों बाद सार्वजनिक तौर पर शिरकत की।
यह फिल्म, जो पारिवारिक धोखे और व्यक्तिगत संघर्ष की कहानी है, सिंघानिया को बहुत प्रभावित कर गई। 84 साल के विजयपत सिंघानिया, जो कभी भारत के सबसे बड़े और मशहूर टेक्सटाइल ब्रांड के टॉप बिजनेसमैन थे, अब बहुत कम ही किसी इवेंट में नजर आते हैं।
अनिल शर्मा द्वारा लिखे, प्रोड्यूस और डायरेक्ट किए गए वनवास को 20 दिसंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज की जाने वाली इस फिल्म में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर लीड रोल में नज़र आएंगे।