अपहरणकर्ताओं ने मुस्ताक खान से 2 लाख रुपए की जबरन वसूली की और बंधकर बनाकर प्रताड़ित भी किया। हालांकि अगले दिन मौका पाकर मुश्ताक भागने में सफल रहे। एक्टर के मैनेजर शिवम यादव ने इंडिया टुडे को बताया कि मुश्ताक खान को बहुत ही बुरे दौर से गुजरना पड़ा था, यह दिन उनके जीवन का सबसे बुरा दिन था। 20 नवंबर को मुश्ताक मेरठ में एक अवॉर्ड शो अटेंड करने गए थे जैसे ही वह कार में बैठे उन्हें दिल्ली-मेरठ हाईवे से दूर ले जाया गया।
उन्हें ऐसी जगह पर ले जाया गया जहां आस-पास कोई नहीं था, 12 घंटे तक एक्टर बंधक बने रहे। मुश्ताक खान से एक करोड़ की फिरौती की मांग की गई थी लेकिन जैसे-तैसे वह केवल 2 लाख ही एक्टर के बेटे के अकाउंट से निकलवा पाए। सुबह की अजान सुनकर मुश्ताक खान वहां से भाग पाए। उन्हें जब पता चल कि पास में मस्जिद है और लोगों से मदद ले सकते है तब वह बाहर निकलकर पुलिस और आस-पास के लोगों से मदद लेकर घर आए।
शिवम ने कहा कि मुश्ताक सर और उनका परिवार उनके साथ हुई घटना से पूरी तरह से हिल गया है। कल मैं बिजनौर गया और आधिकारिक एफआईआर दर्ज कराई। हमारे पास इस घटना के सारे सबूत हैं, जिससे पुलिस उनका पता लगा सकती है।