विक्रम की बेटी ने जब यह पढ़ा तो वह रोने लगी। इससे विक्रम विचलित हो गए और केआरके के खिलाफ उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। ट्वीटर को उन्होंने केआरके को ब्लॉक करने के लिए कहा। कानून हमारे यहां इतने शिथिल है कि इस तरह की शिकायतों का कोई असर नहीं होता। कई लोग केआरके के खिलाफ इस तरह की मुहिम चलाने के बाद थक-हार कर बैठ जाते हैं।
विक्रम और केआरके के विवाद के बारे में अच्छी बात यह है कि मामला सुलट गया है। विक्रम से केआरके ने माफी मांग ली है। उन्होंने बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज़ से माफी मांगते हुए कहा है कि अब एक नया क्रिटिक पैदा हो गया है जो फिल्मों की समीक्षाएं गंभीरता से करेगा। आमतौर पर केआरके अपनी फिल्म समीक्षाओं में अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं।