सैफ के बाद बेटी सारा की एक्टिंग से इम्प्रेस हुआ ये डायरेक्टर, अगली फिल्म के लिए किया साइन!

गुरुवार, 5 दिसंबर 2019 (18:36 IST)
डायरेक्टर-राइटर विशाल भारद्वाज एक्टर सैफ अली खान के साथ ‘ओमकारा’ और ‘रंगून’ कर चुके हैं। खबर है कि सैफ की एक्टिंग के बाद अब विशाल भारद्वाज उनकी बेटी सारा अली खान की एक्टिंग से काफी इम्प्रेस हो गए हैं कि उन्होंने एक्ट्रेस को अपनी अगली फिल्म के लिए अप्रोच किया है।
 

एक रिपोर्ट के अनुसार, विशाल को सारा की एक्टिंग उनकी दोनों फिल्म में काफी अच्छी लगी, जिसके कारण उन्होंने सारा के साथ फिल्म करने का मन बनाया है। हाल में ही दोनों ने मुलाकात कर प्रोजेक्ट के बारे में बातें की है। सारा ने फिल्म करने पर मौखिक रूप से सहमति जताई है लेकिन विशाल फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। फिलहाल इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं आई है। वहीं, इस बारे में टीम सही समय देखकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर देगी।
 


खबर आ रही है कि सारा अली खान, विशाल भारद्वाज के अलावा आनंद एल राय के साथ भी एक फिल्म करने वाली हैं जिसमें वो सलमान खान के साथ नजर आएंगी। फिलहाल इस फिल्म को लेकर भी कुछ ऑफिशियल नहीं हुआ है।
 


बता दें, सारा अली खान ने हाल ही में इम्त‍ियाज अली की फिल्म ‘आज कल’ की शूटिंग पूरी की है। फिल्म में वो कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। इसके साथ ही सारा ‘कुली नंबर 1’ की शूटिंग में भी बिजी है। डेविड धवन निर्देशित इस फिल्म में वरुण धवन उनके अपोजिट हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी