एक रिपोर्ट के अनुसार, विशाल को सारा की एक्टिंग उनकी दोनों फिल्म में काफी अच्छी लगी, जिसके कारण उन्होंने सारा के साथ फिल्म करने का मन बनाया है। हाल में ही दोनों ने मुलाकात कर प्रोजेक्ट के बारे में बातें की है। सारा ने फिल्म करने पर मौखिक रूप से सहमति जताई है लेकिन विशाल फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। फिलहाल इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं आई है। वहीं, इस बारे में टीम सही समय देखकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर देगी।
बता दें, सारा अली खान ने हाल ही में इम्तियाज अली की फिल्म ‘आज कल’ की शूटिंग पूरी की है। फिल्म में वो कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। इसके साथ ही सारा ‘कुली नंबर 1’ की शूटिंग में भी बिजी है। डेविड धवन निर्देशित इस फिल्म में वरुण धवन उनके अपोजिट हैं।