'द केरल स्टोरी' के मेकर्स को विवेक अग्निहोत्री ने दी चेतावनी, बोले- अब जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी...

WD Entertainment Desk
शनिवार, 6 मई 2023 (16:19 IST)
The Kerala Story controversy : अदा शर्मा की हालिया रिलीज फिल्म 'द केरल स्टोरी' सुर्खियों में है। महिलाओं का धर्म परिवर्तन करके उन्हें आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल करने पर आधारित इस फिल्म का कई राज्यों में जमकर विरोध हो रहा है। वहीं कई लोग फिल्म का सपोर्ट भी कर रहे हैं। जहां कुछ लोग इस फिल्म को प्रोपेगेंडा बता रहे हैं तो कई लोगों का कहना है कि यह सच्चाई दिखा रही है। कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। 

 
'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने भी 'द केरल स्टोरी' का सपोर्ट किया है। साथ ही उन्होंने फिल्म के मेकर्स और स्टारकास्ट को एक चेतावनी भी दी है। विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट शेयर करके 'द केरल स्टोरी' के निर्माता विपुल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन और एक्ट्रेस अदा शर्मा को आगाह किया है।
 
विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, प्रिय विपुल शाह और सुदीप्तो सेन और अदा शर्मा , साथ ही द केरल स्टोरी की पूरी टीम को सबसे पहले मैं इस साहसिक प्रयास के लिए बधाई देता हूं। इसके अलावा मैं आपको एक बुरी खबर भी दे दूं कि अब आपकी जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी। आपको हद से ज्यादा नफरत झेलनी पड़ेगी। आपका दम घुटने लगेगा। कई बार आप भ्रमित और नाराज भी हो सकते हैं। 
 
उन्होंने लिखा, लेकिन याद रखें भगवान उन कंधों की परीक्षा लेता है जिन पर वह परिवर्तन एजेंट बनने की जिम्मेदारी डाल सकता है। यदि सिनेमा आपके धर्म के मार्ग का पालन करने का एक माध्यम है, तो कभी रुकें नहीं। भारतीय कहानीकारों के समुदाय को बढ़ने दें। नए, युवा प्रतिभाशाली, भारतीय कहानीकारों की मदद करें। इस भारतीय पुनर्जागरण को एक नए भारत का मार्गदर्शक प्रकाश बनने दें। 
 
बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ की कहानी केरल की तीन महिलाओं पर आधारित है जिनका ब्रेन वॉश कर धर्म परिवर्तन कराया जाता है। इसके बाद उन्हें कथित तौर पर आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल कर दिया जाता है। फिल्म में अदा शर्मा, सिद्धी इदनानी, योगिता बिहानी और सोनिया बलानी अहम किरदार में हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख