सलमान खान की पार्टी में पानी की तरह बह रही थी वोदका, रशियन सीढ़ियों से लुढ़क रहे थे, लकी निर्देशक ने किया खुलासा
राधिका राव और विनय सप्रू ने हिंदी रश संग बात करते हुऐ कहा, हमने रशियन क्रू को मना किया था कि सलमान खान की पार्टी में न जाएं लेकिन वही हुआ जिसका डर था। हमने बताया कि वे अगले दिन काम पर नहीं आ पाएंगे। वे कहने लगे 'हम रशियन हैं, पीने के मामले में कोई हमसे आगे नहीं निकल सकता।'
उन्होंने आगे कहा, फिर हमने कहा कि ऑल द बेस्ट, यह सलमान खान की पार्टी है। कम मत समझना। वोडका बहनी बंद नहीं हुई, लोग पीते रहे। रूस के लोग यह साबित करना चाहते थे कि वोडका पीने के मामले में वे दुनिया में सबसे अच्छे हैं। रशियन क्रू मेंबर्स सीढ़ियों से लुढ़क रहे थे।
उन्होंने आगे बताया, अगले दिन जब आए तो आधे लेट थे, आधे आधे अपना सिर पकड़े हुए थे। रशियन्स बहुत अनुशासित हैं, वे अनप्रोफेशनल होना पसंद नहीं करते हैं। उनके लिए सबसे शर्मनाक बात ये थी कि जरा सा भी हिले नहीं। वे चट्टान की तरह खड़े थे। उन लोगों ने बताया कि हम सभी लुढ़क रहे थे, उल्टियां कर रहे थे और सलमान भी हमारे साथ ड्रिंक कर रहे थे लेकिन उनको कुछ नहीं हुआ।