बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर सोनू निगम बीते कुछ दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। 25 अप्रैल को सोनू निगम ने बेंगलुरु कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन को फटकार लगाते हुए कहा था कि 'यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ था ना... यही कारण है जो तुम कर रहो, जो अभी किया था। देखो तो सामने कौन खड़ा है।'
दरअसल, फैन सोनू निगम से बार-बार कन्नड़ में गाना गाने के लिए शोर मचा रहा था। लेकिन सोनू निगम पहलगाम हमले का जिक्र करके मुश्किल में फंस गए। इसके बाद एक प्रो-कन्नड़ ऑर्गनाइजेशन ने सोनू निगम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।
कन्नड़ समर्थक संगठन कर्नाटक रक्षण वेदिके की ओर से दर्ज की गई शिकायत के आधार पर अवलाहल्ली थाने में शिकायत दर्ज की गई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि सोनू निगम ने दर्शकों की ओर से कन्नड़ गाने गाने की मांग को पहलगाम आतंकवादी हमले के बराबर बताया, जिससे कन्नड़ लोगों को असहिष्णु और हिंसक के रूप में चित्रित किया गया।
सोनू निगम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351(2) (आपराधिक धमकी), धारा 352(1) (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), और धारा 353 (जनता में गुमराह करने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया है।