नोटबंदी के कारण 'वजह तुम हो' दो सप्ताह आगे बढ़ी

नोटबंदी का असर बॉक्स ऑफिस पर भी पड़ा है। नोटबंदी के तुरंत बाद प्रदर्शित 'रॉक ऑन 2' वर्ष की बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई। फरहान अख्तर और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म में कलेक्शन बेहद कम रहे। 'फोर्स 2' भी चपेट में आई, लेकिन असर कम रहा। 
 
शाहरुख खान और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म 'डियर जिंदगी' ने बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन इसे ज्यादातर देखने वाले दर्शक बड़े शहर और मल्टीप्लेक्स ऑडियंस है। छोटे शहरों और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों पर  अभी भी नोटबंदी के कारण मंदी छाई हुई है। इसी वजह से 'वजह तुम हो' के मेकर्स ने फिल्म को दो सप्ताह आगे बढ़ा दिया है। बजाय दो दिसम्बर के यह फिल्म 16 दिसम्बर को प्रदर्शित होगी। 
 
फिल्म से जुड़े लोगों के मुताबिक 'वजह तुम हो' की टारगेट ऑडियंस छोटे शहर के लोग हैं और नोटबंदी का असर उन पर ज्यादा हुआ है। वे नोट बदलवाने में लगे हुए हैं। ऐसे में फिल्म का दो दिसम्बर को प्रदर्शित करना ठीक नहीं रहता। 16 दिसम्बर तक असर कम हो जाएगा। साथ ही इस दिन कोई बड़ी फिल्म प्रदर्शित नहीं हो रही है। 


 
सना खान, शरमन जोशी, गुरमीत चौधरी और रजनीश दुग्गल अभिनीत 'वजह तुम हो' का निर्देशन विशाल पंड्या ने किया है। विशाल इसके पहले 'हेट स्टोरी 2' और 'हेट स्टोरी 3' बना चुके हैं जो सफल रही थीं। 'वजह तुम हो' के ट्रेलर भी काफी पसंद किए जा रहे हैं और फिल्म इंडस्ट्री इस फिल्म की कामयाबी को लेकर आश्वस्त है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें