यशराज फिल्म्स (YRF) की स्पाई यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' इस साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक है। इस बार फिल्म न केवल अपने धमाकेदार एक्शन और शानदार स्टारकास्ट को लेकर चर्चा में है, बल्कि एक बेहद खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए भी सुर्खियों में है। दरअसल, इस साल ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर, दोनों अपने फिल्मी करियर के 25 साल पूरे कर रहे हैं और YRF इस खास अवसर को 25 जुलाई को ट्रेलर रिलीज कर मनाने जा रही है।
जब दो दिग्गज साथ आए: ऋतिक और एनटीआर की ऐतिहासिक कास्टिंग
'वॉर 2' को खास बनाने वाली सबसे बड़ी बात है इसकी दमदार कास्टिंग। जहां एक ओर हैं बॉलीवुड के 'ग्रीक गॉड' ऋतिक रोशन, वहीं दूसरी ओर हैं साउथ के सुपरस्टार और RRR फेम जूनियर एनटीआर। इन दोनों को एक ही फ्रेम में देखना दर्शकों के लिए किसी ड्रीम प्रोजेक्ट से कम नहीं होगा। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं अयान मुखर्जी, जो पहले 'ब्रह्मास्त्र' जैसे बड़े प्रोजेक्ट में अपनी कल्पनाशीलता और स्केल के लिए सराहे जा चुके हैं।
25 का खास महत्व: तारीख भी चुनी गई खास
YRF ने ट्रेलर लॉन्च की तारीख के लिए 25 जुलाई का चयन जानबूझकर किया है। इसकी घोषणा करते हुए कंपनी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "2025 में, भारतीय सिनेमा के दो आइकॉन्स अपने शानदार करियर के 25 साल पूरे करते हैं। इस एक बार मिलने वाले अवसर को सेलिब्रेट करने के लिए वाईआरएफ ने 25 जुलाई को 'वॉर 2' का ट्रेलर लॉन्च करने का फैसला लिया है! अपने कैलेंडर मार्क कर लीजिए।"
यह सिर्फ एक ट्रेलर लॉन्च नहीं है, बल्कि यह दो बड़े सितारों की 25 साल की सिनेमाई यात्रा का उत्सव है, जिसे वाईआरएफ एक ग्रैंड इवेंट में बदलने जा रही है।
कियारा आडवाणी की एंट्री और रिलीज डेट
इस बार 'वॉर 2' में कियारा आडवाणी भी एक्शन और ग्लैमर का तड़का लगाने जा रही हैं, जो इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी, और यह स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के दौरान बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी भिड़ंत का संकेत दे रही है।
क्यों है 'वॉर 2' 2025 की सबसे बड़ी फिल्म?
'वॉर 2' ना केवल YRF स्पाई यूनिवर्स को आगे बढ़ाने जा रही है, बल्कि यह भारतीय सिनेमा के दो सबसे पावरफुल स्टार्स, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर, को एक साथ लाकर इतिहास रचने जा रही है। इसके अलावा निर्देशक अयान मुखर्जी, शानदार वीएफएक्स, हाई स्केल एक्शन और YRF की प्रोडक्शन क्वालिटी इस फिल्म को साल 2025 की सबसे बड़ी सिनेमाई पेशकश बना रहे हैं।
रिलीज का इंतजार
अब जब ट्रेलर लॉन्च की तारीख 25 जुलाई घोषित हो चुकी है, फैन्स के बीच उत्साह अपने चरम पर है। सोशल मीडिया पर #War2 ट्रेंड कर रहा है और फैन्स को इस डबल धमाके, ट्रेलर और 25 साल के जश्न, का बेसब्री से इंतजार है।