प्राइम वीडियो की कॉमेडी-ड्रामा रंगीन का ट्रेलर रिलीज, रिश्तों के उतार-चढ़ाव की है कहानी

WD Entertainment Desk

सोमवार, 21 जुलाई 2025 (17:23 IST)
प्राइम वीडियो ने अपनी अपकमिंग ओरिजिनल सीरीज 'रंगीन' का दिलचस्प ट्रेलर रिलीज कर दिया है। कबीर खान और राजन कपूर के प्रोडक्शन में बनी इस सीरीज को अमरदीप गलसिन और आमिर रिजवी ने लिखा और बनाया है, जबकि निर्देशन कोपाल नैथानी और प्रांजल दुबे ने किया है। 
 
ह्यूमर और इमोशन के साथ यह सीरीज रिश्तों, भरोसे और खुद को पहचानने की कहानी को दिखाती है। इसमें विनीत कुमार सिंह, राजश्री देशपांडे, तारुक रैना और शीबा चड्ढा जैसे शानदार कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज इंडिया समेत 240 से ज्यादा देशों और इलाकों में 25 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
 
'रंगीन' के ट्रेलर में आदर्श की सीधी-सादी दिखने वाली जिंदगी में मचने वाली हलचल की मजेदार झलक दिखाई गई है। कहानी की शुरुआत होती है जब आदर्श को अपनी पत्नी नैना के धोखे का पता चलता है, और यहीं से उसकी जिंदगी एक ऐसी दिशा में बढ़ती है जिसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। 
 
सही-गलत, पहचान और उलझे हुए जज्बातों की इस कहानी में आदर्श, जो एक सीधा-सादा और उम्रदराज आदमी है, वो बदला लेने की एक मजेदार लेकिन दिल को छू जाने वाले सफर पर निकल पड़ता है। स्टाइलिश लेकिन उलझी हुई, मजेदार लेकिन दिल से जुड़ी हुई इस सीरीज में ह्यूमर और रिलेशनशिप ड्रामा का तड़का मिलेगा, जहां चटपटे डायलॉग, अजीबोगरीब किरदार और हटकर कहानी देखने को मिलेगी।
 
को-क्रिएटर और को-राइटर अमरदीप गलसिन ने कहा, 'रंगीन' एक संवेदनशील लेकिन मजेदार कहानी है, जो ये दिखाती है कि इंटिमेसी, पावर और इमोशनल जरूरत कैसी लगती है जब आप रोमांटिक कॉमेडी में नहीं होते। हम ऐसा वर्ल्ड बनाना चाहते थे जो एक तरह का सैटायर हो, जो ह्यूमर, तंज और इमोशनल सच्चाई के बीच संतुलन बनाकर चले। 
 
आदर्श का किरदार निभाने के बारे में बात करते हुए, विनीत कुमार सिंह ने कहा, आदर्श का किरदार मुझे पहली ही बार में इंसानी लगा, जिसकी अपनी कमजोरियां हैं, जो उलझनों से भरा है, लेकिन दिल से सच्चा है। 'रंगीन' में जो बात मुझे सबसे ज्यादा पसंद आई, वो ये थी कि मुझे ऐसे इंसान को निभाने का मौका मिला, जो धोखे और खुद पर शक के तूफान से गुजरता है, वो भी बिना मेलोड्रामा के, बल्कि सादगी, ह्यूमर और अंदर से आने वाली गंभीरता के साथ। इस कहानी में एक कच्ची सच्चाई है, जो इसे मजेदार भी बनाती है और दिल को छू जाने वाला भी। 
 
नैना का किरदार निभा रहीं राजश्री देशपांडे ने कहा, 'रंगीन' सिर्फ एक उलझे हुए रिश्तों की कहानी नहीं है, ये हमारे दिल और दिमाग में छुपी जटिलताओं का आईना है। मुझे नैना की तरफ खींचने वाली बात थी उसका बिना माफी मांगे अपनी ख्वाहिशों के लिए लड़ना, चाहत के लिए, अपने मतलब के लिए, उन सीमाओं से बाहर जाने के लिए, जिनमें उसे बांधा गया था। मुझे इस बात की खुशी है कि 'रंगीन' आसान जवाब नहीं देता। ये औरतों को सिर्फ लेबल में नहीं बांधता बल्कि उन्हें उलझा हुआ, तलाश में और पूरी तरह इंसानी रहने देता है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी