वारेन परेरा की फीचर डॉक्यूमेंट्री 'टाइगर 24' प्राइम वीडियो पर होने जा रही रिलीज, दिखेगी आदमखोर बाघ की कहानी

WD Entertainment Desk
शनिवार, 1 अप्रैल 2023 (15:53 IST)
वॉरेन परेरा की फीचर डॉक्यूमेंट्री 'टाइगर 24' इस साल 31 मार्च से प्राइम वीडियो इंडिया पर किराए से उपलब्ध होगी। फिल्म को उत्तरी अमेरिका के थिएटर और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर और हाल ही में एए फिल्म्स के माध्यम से पूरे भारत के थिएटर में रिलीज किया गया है। इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में एक आदमखोर बाघ की कहानी दिखाई गई है, जो अपने इलाके में प्रवेश करने वाले इंसानों पर हमला करता है।

 
फ़िल्म के डायरेक्टर वारेन परेरा कहते हैं कि मैं प्राइम वीडियो की मूवी रेंटल सर्विस के माध्यम से टाइगर 24 को भारतीय दर्शकों के लिए लाने के लिए रोमांचित हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरी फिल्म यहां के दर्शकों को मेरा संदेश पहुंचाएगी और मेरी भावना को बताएगी जो मैं इस फिल्म के जरिए कहना चाहता हूं। लेकिन इन सबसे ऊपर मैं कहना चाहता हूं कि 'टाइगर 24' टी24 के लिए एक श्रद्धांजलि हो।
 
मुंबई की एए फिल्म्स ने वारेन परेरा की फीचर डॉक्यूमेंट्री 'टाइगर 24' के लिए भारत के थिएट्रिकल राइट्स ले लिए थे। वैसे ये फिल्म नार्थ- अमेरिका के सिनेमाघरों और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है और अब भारत में सबसे पहले 8 जनवरी, 2023 को जयपुर इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में दिखाई गई हैं और उसके तुरंत बाद मुंबई के सिनेमाघरों में यह डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म रिलीज की गई।
 
टाइगर 24, कहानी हैं एक ऐसे जंगली बाघ की, जो अपने क्षेत्र में प्रवेश करने वाले लोगों को मारता है और बाद में एक आदमखोर घोषित किया जाता है जिसे एक चिड़ियाघर में बंद कर दिया जाता है। बाघो के आतंक से बचने के लिए कैसे लोग बड़े पैमाने पर सड़को पर उतरते हैं, कैसे सामाजिक उथल-पुथल होते हैं जहा कार्यकर्ताओं का सड़कों पर हंगामा, होर्डिंग के जरिए लड़ाई, उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय तक इंसान और बाघों के बीच की जद्दोजहद और उनके सरंक्षण को लेकर एक बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री बनाई गई है।
 
टाइगर 24 ने 2022 वाइल्डस्क्रीन फेस्टिवल में पांडा अवॉर्ड जीता हैं और 2022 जैक्सन वाइल्ड मीडिया अवार्ड्स में फाइनलिस्ट भी रह चुका हैं। जहां पिछली बार 'माई ऑक्टोपस टीचर' अवार्ड जीत चुका हैं। ये फीचर फिल्म साल 2022 बरबैंक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री में से एक साबित हुई हैं।  
 
परेरा के पिछले काम काफी प्रख्यात रह चुके हैं। उनकी कांन्स गोल्ड लायन काफी सराही जा चुकी हैं और बड़े से बड़े इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई है। उनकी प्रोडक्शन कंपनी डब्ल्यू फिल्म्स के अंदर रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड, स्पेक्ट्रम, टिसोट, एनबीए, हाईनोटिक, द वॉल स्ट्रीट जर्नल और डीडीबी और सीएए जैसी एजेंसियां शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, परेरा ने 'द टाइगर फंड एलएलसी' की स्थापना की, जो भारत सरकार के लिए फिल्मों सहित बाघ संरक्षण से संबंधित कॉन्टेंट तैयार करते है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख