रोहन सिप्पी निर्देशित, हॉटस्टार स्पेशल्स 'क्रिमिनल जस्टिस: अधुरा सच' 26 अगस्त 2022 से स्ट्रीम होगा। इस शो में पंकज त्रिपाठी लॉयर माधव मिश्रा की भूमिका में दोबारा नजर आएंगे, जो अपनी विट और ह्यूमर के लिए जाना जाता हैं। इनके अवाला इस शो में श्वेता बसु प्रसाद, स्वास्तिका मुखर्जी, पूरब कोहली, आदित्य गुप्ता, देशना दुगड़ और गौरव गेरा भी हैं।
इस सीरीज के लिए श्वेता बसु प्रसाद ने कैसे अपने रोल की तैयारी की थी, उसका खुलासा किया हैं। अभिनेत्री ने बताया कि किस तरह से वो एक्टिंग प्रोसेस के दौरान अपने किरदार के जीवन की गहराई में उतरी थी। उन्होंने कहा, मैंने अपने किरदार, लेखा के बारे में एक गहरी समझ विकसित करने के लिए एक बैकस्टोरी लिखी। यह
श्वेता ने कहा, एक अभ्यास है जिसे मैं अपने सभी किरदारों के लिए, सभी प्रोजेक्ट्स के दौरान फॉलो करती हूं। यह मेरे प्रदर्शन को आकार देने की दिशा में एक अहम कदम है क्योंकि यह उस व्यक्ति को जानने का अभिन्न अंग है जिसे मैं पर्दे पर दर्शाने करने वाली हूं। उनकी बैकस्टोरी पर काम करते समय, मैं उनके बड़े होने के तरीके, उनके पारस्परिक संबंधों, उनकी परवरिश, पसंद, नापसंद जैसे सभी छोटी बड़ी बातों पर विचार करती हूं। ये सामूहिक रूप से किरदार को प्रभावित करते हैं और कैमरे के सामने इसे अच्छी तरह से पेश करने में मेरी मदद करते हैं।
अवॉर्ड विनिंग शो क्रिमिनल जस्टिस: अधुरा सच एक्सक्लूसिव रूप से डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा, क्या माधव मिश्रा अपने क्लाइंट के बारे में अपने संदेह और अवरोधों को दूर कर पाएंगे? जल्द ही दर्शकों को इसका और इससे जुड़े कई और सवालों का जवाब भी मिलने वाला है।