वेब सीरीज 'जी करदा' का वेडिंग सॉन्ग 'यार दी शादी' हुआ रिलीज

WD Entertainment Desk

शनिवार, 10 जून 2023 (15:58 IST)
web series jee karda: प्राइम वीडियो ने हाल ही में रोमांस ड्रामा, अमेज़न ऑरिजिनल सीरीज 'जी करदा' का ट्रेलर रिलीज किया था। इस सीरीज़ की कहानी बचपन के सात दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें एहसास होता है कि 30 साल की उम्र में उनकी ज़िंदगी बिल्कुल भी वैसी नहीं है, जैसा उन्होंने बचपन में सोचा था। 8 एपिसोड की इस सीरीज का एक्सक्लूसिव प्रीमियर 15 जून को होने जा रहा है।
 
वहीं अब प्राइम वीडियो ने 'जी करदा' का पहला गाना 'यार दी शादी' रिलीज कर दिया है। इस गाने को सचिन-जिगर ने कंपोज किया है और इसके बोल मेलो डी और आईपी सिंह ने लिखे हैं, जिन्होंने इस अप-बीट गाने को अपनी आवाज दी है।
 
दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित जी करदा अरुणिमा शर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित है और हुसैन दलाल और अब्बास दलाल द्वारा सह-लिखित है। यह गाना दर्शकों को थिरकने के लिए मजबूर कर देगा। 
 
बता दें कि आठ एपिसोड के इस शो में तमन्ना भाटिया के अलावा आशिम गुलाटी, सुहैल नय्यर, अन्या सिंह, हुसैन दलाल, सायन बनर्जी, संवेदना सुवालका, सिमोन सिंह और मल्हार ठाकर की भी अहम भूमिका है। जी करदा का प्रीमियर 15 जून को प्राइम वीडियो पर होगा।
Edited By : Ankit Piplodiya 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी