प्राइम वीडियो ने लॉन्च किया 'जी करदा' का म्यूजिक एल्बम

WD Entertainment Desk

गुरुवार, 8 जून 2023 (17:18 IST)
Jee Karda Music Album: प्राइम वीडियो ने हाल ही में रोमांस ड्रामा, अमेज़न ऑरिजिनल सीरीज 'जी करदा' का ट्रेलर रिलीज किया था। इस सीरीज़ की कहानी बचपन के सात दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें एहसास होता है कि 30 साल की उम्र में उनकी ज़िंदगी बिल्कुल भी वैसी नहीं है, जैसा उन्होंने बचपन में सोचा था। 8 एपिसोड की इस सीरीज का एक्सक्लूसिव प्रीमियर 15 जून से होगा।
 
वहीं अब प्राइम वीडियो ने 'जी करदा' का म्यूजिक अल्बम लॉन्च किया है। जी करदा में सात गाने शामिल हैं। यह अल्बम सचिन-जिगर द्वारा रचित है और गीत जिगर सरैया, रश्मीत कौर, आई पी सिंह, मेलो डी और सिमरन चौधरी द्वारा लिखे गए हैं।
 
संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर ने बताया, हमें जी करदा के लिए संगीत तैयार करने का अनुभव यादगार रहा है। प्राइम वीडियो के साथ जुड़ना हमेशा खुशी की बात होती है क्योंकि यह कुछ अलग करने में मदद करता है। हमारा प्राथमिक लक्ष्य सीरीज का सार को पकड़ना था, विशेष रूप से दोस्ती पर इसका ध्यान केंद्रित करना। अलबम के प्रत्येक गीत में एक अनूठा आकर्षण है जो श्रोताओं को एक संगीतमय सफर पर ले जाएगा, जिसमें मधुर धुनों के साथ दोस्ती के उतार-चढ़ाव शामिल होंगे। 
 
उन्होंने कहा, हमारा उद्देश्य ऐसी धुनें बनाना था जो पुरानी यादों को जगाए, दर्शकों को उनके बचपन के दोस्तों के साथ बिताए यादगार पलों की याद दिलाए। वरुण जैन, द रिश, रश्मीत कौर, मेलो डी, आईपी सिंह, और सिमरन चौधरी जैसे बहुत प्रतिभाशाली गायकों के एक नए समूह के साथ काम करने में बहुत मज़ा आया है और इसने अल्बम में एक विशिष्ट आकर्षण जोड़ा है। हम ईमानदारी से आशा करते हैं कि दर्शक संगीत कोबहुत पसंद करेंगे और पूरी तरह से इसका लुफ्त उठाएंगे।
 
दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित जी करदा अरुणिमा शर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित है और हुसैन दलाल और अब्बास दलाल द्वारा सह-लिखित है। आठ एपिसोड के इस शो में तमन्ना भाटिया के अलावा आशिम गुलाटी, सुहैल नय्यर, अन्या सिंह, हुसैन दलाल, सायन बनर्जी, संवेदना सुवालका, सिमोन सिंह और मल्हार ठाकर की भी अहम भूमिका है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी