इस पर रितिक ने कहा- 'बहुत ही मुश्किल सवाल है। बहुत-बहुत मुश्किल। यदि किरदार की बात की जाए, जिसे निभाने में मुझे बहुत आनंद आया तो 'वॉर' के कबीर और 'विक्रम वेधा' के वेधा के बीच तगड़ा मुकाबला है। कबीर और वेधा में से किसी एक को चुन पाना मुश्किल है। तो मैं कबीर और वेधा का नाम लूंगा।