रितिक रोशन ने अपनी 25 फिल्मों में से बताया पसंदीदा किरदार

शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 (06:39 IST)
रितिक रोशन की हाल ही में 25वीं फिल्म 'विक्रम वेधा' रिलीज हुई जिसमें रितिक की एक्टिंग को पसंद किया। उनके फैंस को भी वेधा का किरदार पसंद आया। इसके पहले भी रितिक अलग-अलग फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभा चुके हैं जो लोग अभी भी याद करते हैं। 
 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रितिक रोशन से पूछा गया कि 'विक्रम वेधा' आपकी 25 वीं फिल्म है। आपने 25 अलग किरदार निभाए हैं। इनमें से सबसे पसंदीदा किरदार कौन सा है? 
 
इस पर रितिक ने कहा- 'बहुत ही मुश्किल सवाल है। बहुत-बहुत मुश्किल। यदि किरदार की बात की जाए, जिसे निभाने में मुझे बहुत आनंद आया तो 'वॉर' के कबीर और 'विक्रम वेधा' के वेधा के बीच तगड़ा मुकाबला है। कबीर और वेधा में से किसी एक को चुन पाना मुश्किल है। तो मैं कबीर और वेधा का नाम लूंगा। 
 
रितिक की अगली रिलीज होने वाली मूवी 'फाइटर' है, जिसमें वे दीपिका पादुकोण के अपोजिट नजर आएंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी