अब सालों बाद ईशा देओल ने इस पर खुलकर बात की है। टाइम्स ऑफ इंडिया संग बात करते हुए ईशा ने कहा कि उन्हें अपने इस कदम पर आज भी कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने कहा, हां मैंने उसे थप्पड़ मारा क्योंकि उसने एक सीमा लांघी और मेरे आत्म-सम्मान को ठेस पहुंची थी। इस वजह से मैंने उन्हें थप्पड़ मारा था।
ईशा ने कहा, वो अपने व्यवहार के लिए इसकी हकदार थी। उस वक्त मैंने वही किया जो मुझे सही लगा। मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है। मैं बस अपने और अपनी गरिमा के लिए खड़ी हुई। बाद में अमृता राव को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने माफी मांगी। मैंने भी उन्हें माफ कर दिया। हमारे बीच अब कोई दुश्मनी नहीं है।