जब करण जौहर ने कंगना के लिए कहा था- इतनी दिक्कत है तो इंडस्ट्री छोड़ कुछ और करें, वीडियो वायरल

सोमवार, 20 जुलाई 2020 (14:59 IST)
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। बीते दिनों एक इंटरव्यू में कंगना रनौट ने इसी मुद्दे को लेकर करण जौहर पर निशाना साधा था। उन्होंने बताया था कि करण ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में जाकर कहा था कि कंगना को फिल्म इंडस्ट्री छोड़ कुछ और करना चाहिए।

 
कंगना के इस इंटरव्यू के बाद अब करण जौहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करण जौहर कहते हैं, कंगना को विक्टिम और वुमेन कार्ड खेलता देखकर मैं पूरी तरह से थक चुका हूं। आप हमेशा तो विक्टिम नहीं हो सकते हैं और सबको हमेशा यही कहानी नहीं सुना सकते हैं कि कैसे आपको इस बुरी दुनिया ने और इंडस्ट्री ने डराया और धमकाया हुआ है।
 
करण जौहर अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कंगना के लिए कहते हैं, अगर ऐसा है तो आप छोड़ दीजिए। कौन आपके सिर पर बंदूक रखकर कह रहा है कि आप इस इंडस्ट्री में रहो। आप छोड़ दो इंडस्ट्री। बाहर जाकर कुछ करो।
 
बता दें कि कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'सब कुछ यहां बहुत योजनाबद्ध तरीके से किया जाता है। मुझे इंसानों को खाने वाली और डायन तक कहा गया। करण जौहर लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स गए और वहां जाकर कहा कि कंगना को फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए। उसे तुरंत बाहर निकालना चाहिए, वहां हूटिंग हो रही थी। लोग तालियां बजा रहे थे। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी