एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने बताया था कि वो टीनेजर में बहुत शरारती थीं, जिसके चलते उनकी मां बबिता कपूर ने उन्हें देहरादून के बोर्डिंग स्कूल में भेज दिया था। करीना कपूर ने बरखा दत्त के साथ एक इंटरव्यू में अपने पुराने दिन को याद करते हुए बताया था कि एक बार वो टीनेज में एक लड़के से मिलने के चक्कर में मुसीबत में फंस गई थीं।
अपने टीनेज के दिनों को याद करते हुए करीना ने बताया कि वो हमेशा से वही करना चाहती थीं, जो उनकी बहन करिश्मा करती थीं। उनकी बड़ी बहन करिश्मा को दोस्तों के साथ घूमने की परमिशन थी लेकिन करीना जरा शरारती थीं तो उन्हें उनकी मां कहीं जाने नहीं देती थीं। उस वक्त उन्हें एक लड़का पसंद था और वो उससे मिलने के लिए जाना चाहती थीं, लेकिन मां ने इस बात के लिए मना कर दिया था।