वहीं 'पुष्पा 2 : द रूल' ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 1500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस आंकड़े को पार करने वाली ये सबसे तेज भारतीय फिल्म बन गई है। मेकर्स ने फिल्म वर्ल्ड वाइड कलेक्शन शेयर करते हुए लिखा, 'कमर्शियल सिनेमा को पुनर्परिभाषित किया गया, बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास। #Pushpa2TheRule ने दुनिया भर में 1508 करोड़ की कमाई की, इस आंकड़े तक पहुंचने वाली सबसे तेज भारतीय फिल्म बनी।
'पुष्पा 2 : द रूल' 2021 में आई सुपरहिट तेलुगु फिल्म पुष्पा : द राइज का सीक्वल है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी अहम किरदार है। फिल्म को तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़, बांग्ला और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया गया है।
सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली टॉप 5 हिंदी फिल्म
1. पुष्पा 2 - 633 करोड़ रुपए
2. स्त्री 2 - 627 करोड़ रुपए