पलक तिवारी ने कहा, मैंने अपनी लाइफ में सबसे अजीब काम ये किया था कि एक बार मैंने एक लड़के को देखा और मुझे एहसास हुआ कि यह कितना क्यूट है। जब मैं किसी लड़के को देखती हूं और मुझे लगता है कि वह प्यारा है, तो मुझे यह जानना था वह कौन है।
एक्ट्रेस ने कहा, लेकिन मुझे कुछ भी नहीं पता था। उसका नाम भी नहीं, कुछ भी नहीं। मैंने उसे सिर्फ एक बार देखा था। मुझे उसके बारे में पता लगाना था। मुझे वो लड़का दोबारा एक फ्रेंड की स्टोरी पोस्ट में नजर आया, लेकिन उसे टैग नहीं किया गया था। वो दोस्त 2,000 लोगों को फॉलो कर रहा था।
पलक ने बताया कि आप सोच नहीं सकते मैंने उन 2 हजार लोगों के अकाउंट्स खोलकर उसका नाम ढूंढने की कोशिश की थी। मैंने सिर्फ वो अपने लिए किया था। मैं शायद ऐसा किसी और के लिए नहीं करती। लेकिन हां, यह कामयाब रहा। बाद में हम दोनों ने एक दूसरे को डेट किया जब तक हम कर सकते थे।