सोनाली ने कहा था, लेकिन इन सबके लिए मैं हां नहीं कह सकी क्योंकि मैं अपनी बॉडी की सर्जरी नहीं करा सकती हूं। मैं एक भावुक इंसान हूं। जब वो रोल मेरे हाथ से गया तो मैं रोने लगी थी। थोड़ी देर बाद मैंने खुद को समझाया। मुझे अपने फैसले पर खुशी हुई।
एक्ट्रेस ने कहा था, ऐसे बहुत से स्टीरियोटाइप हैं कि पुरुष और महिला को कैसा दिखना चाहिए। हीरोइन के लिए अच्छा दिखने की एक इमेज बनी हुई है। मुझे लगता है कि बॉडी सर्जरी के इस प्रस्ताव को मैंने मना कर के ठीक किया।