कपिल शर्मा ने आयुष से पूछा, घर पर सलमान से आप फैमिली मेंबर की तरह मिलते हैं, लेकिन सेट पर उनसे मिलने पर क्या फर्क महसूस होता है? इस पर आयुष शर्मा कहते हैं- बहुत ज्यादा फर्क है। हर दूसरे दिन उनसे मिलने जाता हूं और हंसी-मजाक करके लौट आता हूं।
आयुष कहते हैं, एक बार ऐसा हुआ था कि अर्पिता घर से बाहर गई हुई थी मैं सलमान भाई से मिलने गया था। भाई ने बोला- तू बड़ा अजीब इंसान है। तू बार-बार यहां क्यों आता है? इतना सुनते ही शो में ठहाके गूंजने लगे।
फिल्म 'अंतिम' में आयुष शर्मा गैंगस्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं सलमान खान एक सिख पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखेंगे। फिल्म 26 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। सलमान खान, आयुष शर्मा और महिमा मकवाना द्वारा अभिनीत, 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित है।