पुलिस ने बताया कि अस्पताल के टीबी वार्ड में बच्चा अपनी मां के पास सो रहा था, इसी दौरान बच्चे को कुत्ते उठाकर ले गए। उन्होंने बच्चे को बुरी तरह से नोच डाला, जिससे उसकी मौत हो गई।
कार्यवाहक प्रधान चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) डॉ वीरेंद्र ने कहा, 'मरीज की परिचारिका (पत्नी) सो गई थी। गार्ड दूसरे वार्ड में काम कर रहा था। मैंने सीसीटीवी फुटेज नहीं देखा है। मैं जांच के बाद ही टिप्पणी कर पाऊंगा। मैंने प्रभारी को भी घटना के बारे में सूचित कर दिया है।'
इस बीच कर्नाटक से भाजपा सांसद प्रताप सिन्हा ने मीडिया से कहा कि हम जानवर प्रेमियों की वजह से आवारा कुत्तों पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। अगर आप कुछ समय चुप रहे तो हम इस समस्या के समाधान पर काम कर सकते हैं। समस्या का अहसास तब होता है जब आवारा कुत्ते बच्चों को काट लेते हैं। आवारा कुत्तों को खिलाने से कोई फायदा नहीं होगा। यह कोई बड़ी सामाजिक सेवा नहीं है, जैसा कि वे इसे पेश करने की कोशिश करते हैं।(इनपुट भाषा)