'विश्व सिनेमा' पर पुस्तक का लोकार्पण

Webdunia
मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018 (23:33 IST)
शहर के वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट राकेश मित्तल, जो अपनी सिने अभिरुचियों के लिए भी जाने जाते हैं, की प्रथम प्रकाशित पुस्तक 'विश्व सिनेमा की 100 सर्वश्रेष्ठ फिल्में' का लोकार्पण एक भव्य एवं गरिमामय समारोह में दिल्ली के सीरी फोर्ट सभागार में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने किया।


इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ फ़िल्मी दुनिया की बड़ी हस्तियां मौजूद थीं, जिनमें सदाबहार अभिनेत्री हेमा मालिनी, युवा अभिनेता अर्जुन रामपाल, वरिष्ठ फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर एवं प्रियदर्शन शामिल हैं। इस किताब को सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक केतन मेहता ने प्रस्तुत किया है और इसकी प्रस्तावना दूरदर्शन के पूर्व उपमहानिदेशक शरद दत्त ने लिखी है।

दिल्ली के अनन्य प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में विश्व सिनेमा की दुर्लभ और कालजयी फिल्मों की सरल एवं रोचक भाषा में व्याख्या की गई है। सार्थक सिनेमा के दर्शकों के साथ ही सिनेमा के विद्यार्थियों के लिए भी यह पुस्तक बेहद उपयोगी है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख