खबरों के अनुसार ईडी अधिकारियों के कहा, यामी गौतम के बैंक खाने की डिटेल्स में फेमा यानि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत कई इनरेगुलरटीज सामने आई हैं। उनके निजी बैंक खाते में संदिग्ध विदेशी मुद्रा का लेनदेन शामिल है जिसकी जानकारी उन्होंने अधिकारियों को नहीं दी थी।
बताया जा रहा है कि यामी के खाते से हुए कुछ ट्रांसजेक्शन जांच के दायरे में आए हैं। प्राथमिक जांच के बाद पता चला कि यह बैंक खाते यामी गौतम से जुड़े हुए हैं, जिसके बाद उन्हें समन भेज तलब किया है। यामी को 7 जुलाई को अपना जवाब दर्ज करवाने के लिए ईडी दफ्तर में हाज़िर होना होगा।
वर्क फ्रंट की बात करें तो यामी गौतम ने फिल्म 'विक्की डोनर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वह जल्द ही भूत पुलिस, दसवी, अ थर्सडे में नजर आने वाली हैं।